हमारी दृष्टी और उद्देश्य

Þ     ग्रामीण अंचल से आने वाले विद्यार्थियों को उनके अपने ही परिवेश का अनुभव देते हुये उच्च शिक्षा का लाभ इस प्रकार पहुँचाना कि उन्हें किसी बदलाव का तनाव न हो।

Þ     समर्पित शैक्षणिक अधिकारियों की टीम द्वारा समुचित मार्गदर्शन जो उनके जीवन को भी सकारात्मक दिशा दे सकें।

Þ     शिक्षा को पुस्तकों एवं पाठ्यक्रम तक ही सीमित न रखते हुये विद्यार्थियों में वृहत्तर दृष्टिकोण का विकास करना।

Þ     अपने परिवेश और परिस्थितियों के बारे में सहज जिज्ञासा और उनके समाधान ढूंढ़ने के लिये प्रेरित करना।

Þ     ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों में व्यक्तित्व का इस प्रकार निर्माण कि वृहत्तर समाज में वे स्वयं को वंचित न महसूस करें।

Þ     इस क्षेत्र में तेजी से पनप रहे उद्योगों और क्षेत्र के विद्यार्थियों के बीच नियोक्ता और नियोजित के सम्बन्ध बढ़ाने हेतु सेतु का काम करना।

 

Our Vision and Mission

Þ     To felicitate the students coming from the rural background in a way that they are not stressed due to any environmental change.

Þ     To provide appropriate guidance by the team of dedicated faculty that may provide a positive direction to their life.

Þ     Not limiting education only to books and the course, striving to develop a larger perspective in the students.

Þ     To encourage curiosity in the students about their environment and situations, and to deduce solutions for them.

Þ     Development of a personality of students of rural background in a way that they do not feel deprived or lacking in society at large.

To serve as a bridge between the fast emerging industries in the area and our students as employer and employee.